Biodata

फ़ोन नंबर: +91 7734041821, +91 9413303865

यदि आप हर महीने प्रकाशित होने वाले “अग्रसारथी” में युवक व युवती के बायोडाटा शामिल करना चाहते हैं, तो कृपया यहाँ पर बायोडाटा अपलोड करके सबमिट करें।

परिवार का विवरण

नियम व शर्तें :

  • परिचय विवरण प्रपत्र में जो भी जानकारी दी जाये वह स्पष्ट एवं साफ अक्षरों में लिखी होनी चाहिए।
  • विकलांग/तलाकशुदा/विधवा उम्मीदवारों को अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से बतानी होगी और संलग्न दस्तावेज जमा करने होंगे ।
  • आप शिक्षा के संबंध में जो भी विवरण दें, उसके समर्थन में सम्पूर्ण दस्तावेज़ संलग्न करें।
  • जन्मतिथि के संबंध में यदि कोई भी अग्रबन्धु जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वो आपको उपलब्ध करवानी होगी
  • परिचय सम्मेलन में लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • अभिभावक आवेदन पत्र में दी गई जानकारी की सत्यता की जांच अपने स्तर पर कर लें, इसके लिए Agrasarthi management किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा।
  • महीने की 1 तारीख से लेकर 30 तारीख तक जितने भी बायोडाटा प्राप्त होंगे उन सबकी एक PDF अगले महीने की 1 से 5 तारीख के बीच में अपलोड की जाएगी।
  • परिचय स्मारिका में अपना नाम प्रकाशित कराने के लिए सम्पूर्ण भारत ही नहीं विदेशों से भी प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जा जावेगी।
  • आप अपना बायोडाटा संस्था की वेबसाइट पर  Submit Biodata Here पर ऑनलाइन ही भर सकते हैं। हमारा कोई भी दूसरा माध्यम नहीं है
  • किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आप whatsapp के द्वारा मोबाइल नं +917734041821 पर संपर्क कर सकते हैं।
  • समस्त विवादों का न्यायक्षेत्र जयपुर ही होगा।